मस्ती की महंगी सजा: ये 10 पुलिसवाले कर रहे थे ऐसा काम, SSP ने सीधा किया सस्पेंड
10 Policemen Suspended Due To Fun
10 Policemen Suspended Due To Fun : पुलिस पर हमेशा एक आरोप रहता है कि वह ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी नहीं करती लेकिन ये भी सच है कि इस प्रकार की छवि हर पुलिसवाले पर लागू नहीं होती| पुलिस विभाग में ऐसे कई पुलिसवाले हैं जो इस तरह से अपनी ड्यूटी निभाते हैं कि मिशाल बन जाते हैं| उन्हें न तो ड्यूटी में लापरवाही पसंद होती है और न ही वो बातें जो पुलिस पर उछाली जाएं|
बतादें कि, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में SSP ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, कुल 10 पुलिस वालों को मस्ती की महंगी सजा दी है| ये पुलिस वाले कुछ ऐसी मस्ती कर रहे थे कि जिससे विभाग पर बातें बन रहीं थीं और यह देखते हुए एसएसपी ने कड़ा एक्शन ले लिया| इन 10 पुलिसवालों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है| महिला कांस्टेबल की गलती यह है कि वह वर्दी में रील बना रही थी और वायरल कर रही थी|
बाकि 9 पुलिस वाले कर रहे थे ऐसा काम
बतादें कि, एसएसपी द्वारा लिए गए एक्शन की जानकारी देते हुए एसपी संदीप मीणा ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल द्वारा यूनिफॉर्म में रील बनाने का मामला संज्ञान में आया था| जिसके बाद एसएसपी द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया| इसके अलावा कुछ दिनों पहले एक तस्वीर संज्ञान में आई| जिसमें कुछ सिपाही पुलिस लाइन के बैरक में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। जब इस मामले में पूरी जाँच कराई गई तो रिपोर्ट के आधार पर SSP साहब ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है|