फोन विक्रेता से मांगी 10 लाख चौथ, देखें कैसे दी धमकी
10 lakh chauth sought from phone seller
सिरसा। सिरसा के एक मोबाइल फोन विक्रेता से कुछ बदमाशों ने 10 लाख रुपए की चौथ मांगी है। व्यवसायी को विदेशी नंबरों से कई बार वीडियो कॉल कर रुपए देने के लिए धमकाया गया है। बार-बार आ रहे धमकी भरे फोन से डरे व्यापारी ने मामले की शिकायत थाना शहर पुलिस को की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरसा के बेगूं रोड स्थित एमएसजी काम्प्लैक्स निवासी प्रदीप कुमार की द्वारकापुरी में मोबाइल फोन की दुकान है। बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। प्रदीप कुमार को वीडियो कॉल की गई और उसे कुछ हथियार दिखा कर 10 लाख रुपए देने के लिए धमकाया गया है।प्रदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि मोबाइल व्यवसायी से फिरौती का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टि से चौथ मांगने वाले हमें लोकल लग रहे हैं। 10 लाख रुपए के लिए बदमाशों ने कभी ऑडियो तो कभी वीडियो कॉल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।