BREAKING
हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में करवा चौथ पर कहां कब निकलेगा चंद्रमा; चंडीगढ़-दिल्ली समेत इन शहरों में यह रहेगी टाइमिंग, चांद को देखकर ही व्रत तोड़ेंगी महिलाएं हडको द्वारा सी एस आर योजना में स्कूल एवं हस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पूर्णकालिक प्राचार्य की पदस्थापना का 11 वर्षों से हैं इंतेजार ..

फोन विक्रेता से मांगी 10 लाख चौथ, देखें कैसे दी धमकी

Sirsa-Chuth

10 lakh chauth sought from phone seller

सिरसा। सिरसा के एक मोबाइल फोन विक्रेता से कुछ बदमाशों ने 10 लाख रुपए की चौथ मांगी है। व्यवसायी को विदेशी नंबरों से कई बार वीडियो कॉल कर रुपए देने के लिए धमकाया गया है। बार-बार आ रहे धमकी भरे फोन से डरे व्यापारी ने मामले की शिकायत थाना शहर पुलिस को की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिरसा के बेगूं रोड स्थित एमएसजी काम्प्लैक्स निवासी प्रदीप कुमार की द्वारकापुरी में मोबाइल फोन की दुकान है। बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। प्रदीप कुमार को वीडियो कॉल की गई और उसे कुछ हथियार दिखा कर 10 लाख रुपए देने के लिए धमकाया गया है।प्रदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि मोबाइल व्यवसायी से फिरौती का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टि से चौथ मांगने वाले हमें लोकल लग रहे हैं। 10 लाख रुपए के लिए बदमाशों ने कभी ऑडियो तो कभी वीडियो कॉल की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।