मकान में 10 लाख कैश जला, देखें कैसे लगी आग
- By Habib --
- Wednesday, 20 Apr, 2022
जींद। 10 lakh cash burnt in the house: हरियाणा के जींद के गांव गांगोली में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गयी। जिसमें मकान में रखी दस लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पिल्लूखेडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव गांगोली निवासी राममेहर के घर में सुबह आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घर से आग लगी देख आसपास के लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मकान मालिक राममेहर ने बताया कि आग लगने से मकान में पेटी में रखी दस लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पिल्लूखेडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।