california shootings

America: कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 10 की मौत, 19 घायल

America

california shootings

california shootings लॉस एंजेलिस। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक समारोह में सामूहिक गोलीबारी की खबरें सामने आ रही है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 घायल हैं। रिपोर्ट में कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए कहा गया है कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कुछ लोगों की मौत हुई हैं।

शूटिंग रात 10 बजे के बाद हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गोलीबारी crossfire स्थानीय समयानुसार शनिवार (0600 जीएमटी रविवार) रात 10 बजे के बाद हुई, जब लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए एकत्रित हुए थे। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया गया है कि यह मामला रंगभेद से जुड़ा है। स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हुई। इसमें 17 साल का चीनी मूल का एक युवक भी मारा गया है। कुछ देर में पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है। मोंटेरी पार्क की आबादी करीब 60 हजार है। इनमें 65 प्रतिशत एशियन अमेरिकन हैं। इनमें भी ज्यादातर आबादी चीनी मूल के लोगों की है।

 स्काय न्यूज’ ने लोकल अथॉरिटीज के हवाले से खबर दी है कि घटना के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया, तब जाकर सच्चाई का पता चला।

हजारों लोग थे मौजूद
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त कई हजार लोग मौजूद थे। इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां दो दिन का फेस्टिवल चल रहा था। इसके पहले भी इस इलाके में लोकल व्हाइट सोसाइटी और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हो चुकी है। पिछले साल ऐसी ही एक घटना में 5 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें ....

रोजी-रोटी के बाद अब पाकिस्तान में बिजली की मार, 43 रुपये प्रति यूनिट चुकाने होंगे दाम

ये भी पढ़ें ....

ईशनिंदा कानून को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बनाया जा रहा है हथियार: HRCP