1 किलो खीरा चोरी होने पर शिकायत लेकर थाने पहुंचा किसान: सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई !
- By Arun --
- Wednesday, 05 Apr, 2023
1KG CUCUMBER WAS STOLEN IN BILASPUR
Bilaspur News:आए दिन पुलिस के पास सोना, नकदी व अन्य महंगी चीजों के चोरी होने के शिकायत पहुंचती रहती हैं पर हिमाचल के बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना मे, एक किसान अजब गजब सी चोरी की ख़बर लेकर आया जिसमें उसने एक किलो खीरा चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है। और इतना ही नहीं वो साथ में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दिखाने के लिए लेकर आया। फुटेज में दो युवक आंगन से खीरा चुराते हुए दिख रहे हैं।
बना चर्चा का विषय
जैसे ही किसान ने खीरा चोरी होने की शिकायत थाने में पुलिस वालो को बताई वैसे ही लोगों में खूब खीरा चोरी होने की चर्चा शुरु हो गई। शिकायतकर्ता पवन कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि वह सब्जियां उगाने का काम करता है। उसने पॉलीहाउस भी लगाए हैं। और साथ ही में घर में रखे ट्रेक्टर से फसलों की बिजाई का काम भी करता है जो की काफ़ी मेहनत का काम होता है और सोमवार को पॉलीहाउस से खीरा तोड़कर वे घर लेकर आया थे। जिनमे से कुछ उन्होने बेच दिए थे। सोमवार रात करीब नौ बजे उसके घर के आंगन से दो युवक एक किलो खीरा चुरा ले गए। पुलिस शिकायत के आधर पर कारवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/hrtc-conductor-bharti-going-to-be-start-very-soon
https://www.arthparkash.com/3-people-died-in-the-road-accident-in-rampur