1 and another biker died after colliding with a bull
BREAKING
केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे, इस नेता का हो सकता इस्तीफा चंडीगढ़ के पास यहां स्वयं प्रकट हुए भगवान शिव; सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर का चमत्कारिक इतिहास, महाभारत के पांडवों ने भी की यहां पूजा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत; रिंग में फाइट करते हुए दिल ने अचानक दिया धोखा, ये LIVE DEATH का वीडियो यूपी की तरह पंजाब में बुलडोजर एक्शन; CM योगी की राह पर भगवंत मान, इस नामी ड्रग माफिया का घर करवाया ध्वस्त, VIDEO देखिए महाशिवरात्रि पर 'शिव पूजा' कैसे करें? इस बार इतने समय से आरंभ होगी चतुर्दशी तिथि, जानिए किन चीजों से करना चाहिए शिवलिंग का अभिषेक

बाइक फिसलने से 1 और बैल से टकराकर दूसरे बाइकर की मौत

1 and another biker died after colliding with a bull.

1 and another biker died after colliding with a bull.

ऊना:जिला मुख्यालय के साथ लगते कुठार कलां में बाइक स्किड होने से युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान चेतन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अबादा बराना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक चेतन गुरुवार रात को कुठार कलां में बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक स्किड हो गई। हादसे में चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई।