1 and another biker died after colliding with a bull

बाइक फिसलने से 1 और बैल से टकराकर दूसरे बाइकर की मौत

1 and another biker died after colliding with a bull.

1 and another biker died after colliding with a bull.

ऊना:जिला मुख्यालय के साथ लगते कुठार कलां में बाइक स्किड होने से युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान चेतन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अबादा बराना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक चेतन गुरुवार रात को कुठार कलां में बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक स्किड हो गई। हादसे में चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई।