प्रतीक बब्बर ने रचाई दूसरी शादी, लेकिन परिवार ने लगाए प्रतीक पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

प्रतीक बब्बर ने रचाई दूसरी शादी, लेकिन परिवार ने लगाए प्रतीक पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

प्रतीक बब्बर और प्रिया बैनर्जी पर कई प्रकार से आरोप लगाए जा रहे हैं

 

Prateik Babbar: अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बैनर्जी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर मुंबई में एक निजी समारोह के साथ अपनी शादी को आधिकारिक बना दिया। आपको बता दे की प्रिया बैनर्जी और प्रतीक बब्बर दोनों पिछले 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2024 में उनकी सगाई हुई थी और अब वैलेंटाइन डे के मौके पर इन्होंने अपनी शादी को आधिकारिक बना दिया। लेकिन इस शादी के बाद प्रतीक बब्बर और प्रिया बैनर्जी पर कई प्रकार से आरोप लगाए जा रहे हैं जो उनके खुद के परिवार ने लगाए हैं। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह मामला है क्या ?

 

कौन है प्रिया बैनर्जी?

 

प्रिया बैनर्जी एक एक्टर है लेकिन एक्टिंग ज्वाइन करने से पहले वह मिस वर्ल्ड कनाडा की फाइनल लिस्ट रह चुकी है। प्रिया बैनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में तेलुगु फिल्म किस से किया था। उन्होंने कई सारी तेलुगू और हिंदी फिल्में की हैं। बॉलीवुड में उन्होंने 2015 में फिल्म जज़्बा के साथ डेब्यू किया। जज्बा में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान के साथ काम किया था। प्रिया बनर्जी ने नेटफ्लिक्स सीरीज़ राणा नायडू और प्राइम वीडियो सीरीज़ अधूरा में भी काम किया है। नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ मिसमैच्ड सीज़न 2 में भी उनकी भूमिका है। 2020 में, उन्हें टाइम्स ऑफ इंडिया की 'सबसे वांछनीय महिलाओं की सूची' में 22वें स्थान पर रखा गया था ।

 

प्रतीक पर सौतेले भाई ने लगाया गंभीर आरोप

 

प्रतीक बब्बर और प्रिया बैनर्जी ने अपनी शादी बड़े सीमित तौर पर की लेकिन प्रतीक बब्बर ने अपने परिवार में से किसी को भी इनवाइट नहीं किया यहां तक की उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया और यही सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। इस विषय पर बात करते हुए प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने कहा है कि यह हमारे लिए खुद शॉकिंग था कि उन्होंने अपने खुद के पिता को भी इस शादी में नहीं बुलाया। आर्य ने आरोप लगाया की प्रतीक के दिमाग के साथ कोई खेल रहा है उसे किसी और ने कंट्रोल कर लिया है और इसलिए ऐसा हुआ। आर्य बब्बर का सीधा-सीधा निशाना प्रिया बैनर्जी पर था जिसे हाल ही में प्रतीक बब्बर की शादी हुई है और आर्य के अनुसार उन्होंने प्रतीक बब्बर के दिमाग को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है।

 

जूही बब्बर ने भी कह दी बड़ी बात

वही जूही बब्बर ने बताया कि वह समझता है कि वह किसी की तरह दुखी है उन्होंने यह भी दावा किया है की प्रतीक के जन्म से पहले ही परिवार में यह एक संवेदनशील विषय था उन्होंने कहा कि अभी वह ऐसे लोगों से घिरा हुआ है जिन्होंने उसे प्रभावित किया है यानी कंट्रोल किया है। उन्होंने आगे कहा लेकिन हम उस बीच में नहीं फसना चाहते क्योंकि इससे किसी को मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा प्रिया एक अद्भुत लड़की है और वह बहुत भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा साथी मिला जो वास्तव में उससे प्यार करता है और उसे समझत है। जूही ने अभी दावा किया है कि बब्बर परिवार की इतनी प्रभावशाली उपस्थिति है कि लोग डरते हैं हर कोई जानता है कि मेरी मां यानी नादिरा बब्बर हमेशा प्रतीक के साथ रही हैं यह इतनी मजबूत और प्रभावशाली उपस्थिति है कि लोग डर जाते हैं सोचते हैं कि हम उनके खास दिन पर ध्यान हटा लेंगे। जूही ने यह भी बताया कि प्रतीक और परिवार के बीच कोई दुश्मनी नहीं है उन्हें उम्मीद है कि उनके लिए साथ मिलकर जश्न मनाने के लिए दूसरे मौके भी होंगे।