इसराइल ने फिर किया धमाका, गाज़ा के लोगों को उतारा मौत के घाट
Israel: इजराइल का चौंका देने वाला धमाका एक बार फिर देखने को मिल रहा है। जब इसराइल ने गाज़ा के शरणार्थी शिविर और अस्पताल क्षेत्र में हमला कर दिया और दर्जनों की संख्या में लोग मौत के घाट उतर गए। वफा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार मध्य गाज़ा के नुसरत शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में छह बच्चों और 5 महिलाओं सहित 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
अस्पताल और शरणार्थी शिविर था निशाना
गाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि उत्तरी गाज़ा के बेतलहिया में इंडोनेशिया अस्पताल इजरायली हमले की चपेट में आ चुकी है, जहां कमल अडवाण अस्पताल पर और उसके आसपास हुई हवाई हमले में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की खबर है। आपको बता दे कि इसराइली हमलों का अस्पताल और शरणार्थी शिविर ही मुख्य निशाना था, इसके साथ ही कई अस्पताल इसकी चपेट में आ चुके हैं। ग़ज़ा में कमल अडवाण के पास सक्रिय इजरायली टैंक और ड्रोन नजर आ रहे हैं जो चलती हुई किसी भी चीज पर गोलीबारी कर रहे हैं, चाहे वह अस्पताल के अंदर हो या फिर बाहर। वे जब भी किसी चलती हुई चीज को देख रहे हैं तो उसे पर हमले कर रहे हैं।
अब तक 44612 लोगों की मौत हो चुकी है
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक गाज़ा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 44612 फिलिस्तीन मारे जा चुके हैं, और 105834 घायल हुए हैं। उस दिन के हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजराइल में कम से कम 1139 लोग मारे गए थे, और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था। गाज़ा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 4047 लोग मारे गए हैं, और 16638 लोग घायल हुए हैं। इजरायली हमलों का यह सिलसिला काफी भयानक है, जहां उन्होंने गाजा के लोगों को खत्म करने की कसम खाई है। अब देखना यह होगा कि इजरायल के इस हमले के बाद अमेरिका और अन्य सुरक्षा एजेंसी इस पर क्या कदम लेती है।