मानसून सत्र के दूसरे दिन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर दी यह घोषणा
- By Sheena --
- Tuesday, 09 Aug, 2022
मानसून सत्र के दूसरे दिन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर दी यह घोषणा
चंडीगढ़: आज मानसून सत्र के दूसरे दिन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विधानसभा अपनी बात रखते कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार अस्पताल के 10 किलोमीटर की परीधि में पैरा मेडिकल कॉलेज या नर्सिंग कॉलेज खोले जा सकते है क्योंकि अगर 10 किलोमीटर की परीधि में अस्पताल मौजूद नहीं है तो वहां नर्सिंग या पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने का कोई प्रावधान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सफीदों में 50 बेड का अस्पताल है और जो जमीन उपलब्ध करवाई गई है, वह 10 किलोमीटर के दायरे में नहीं है, बल्कि 15 किलोमीटर तक है। यदि 12 किलोमीटर तक भी जमीन उपलब्ध होती तो नियमों में कुछ ढील देकर पैरा मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता था। यदि 10 किलोमीटर के दायरे में जमीन उपलब्ध हो जाएगी तो पैरा मेडिकल कॉलेज खोल दिया जाएगा।
Common Eligibility Test (CET) Dates
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान यह जानकारी देते कहा कि सीईटी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए 5,6 और 7 नवंबर की तिथि तय की गई है। परीक्षा के लिए हरियाणा में ग्रुप- सी एवं डी के लगभग 28000 पदों की भर्ती के लिए Common Eligibility Test CET (सीईटी) की परीक्षा 5, 6 और 7 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी।