'डांस मेरी रानी' हुई रिलीज, लोगों ने दिया अच्छा रिस्पांस
मुंबई। Dance Meri Rani' released: पंजाबी सिनेमा जगत के लोकप्रिय सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का नया गीत 'डांस मेरी रानी' रिलीज हो गयी। इस गीत को लेकर निर्माता से लेकर प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह बना हुआ था।
पिछले कई दिनों से नोरा फतेही ने इस गीत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इस गीत को रिलीज करने की जानकारी नोरा फतेही और गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट गीत का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर दी। गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो अपलोड करते हुये लिखा, 'हम एक और जबरदस्त गीत के साथ वापस आ गये'।
जब टी-सीरीज ने यूट्यूब प्लेटफार्म पर इस गीत का टीजर रिलीज किया था, तभी से प्रशंसकों ने इस गीत पर अच्छा प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस गीत को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल बना था। इस गीत को आज रिलीज करने के चंद घंटे बाद ही लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया है।
इस गीत में अभिनेत्री नोरा फतेही एक जलपरी की भूमिका में दिख रही हैं और इस गीत की शूटिंग किसी टापू पर की गयी है। इस गीत में गुरु रंधावा के स्वैग के साथ नोरा का जबरदस्त डांस का कॉम्बिनेशन है।