Will the new bs-6 buses would be more comfortable than the existing one ?

एचआरटीसी की नई बसें बीएस-6 पहुंची शिमला:अब और भी ज्यादा आरामदायक होगा लोगो का सफर !

Hrtc new buses namely bs-6 has been arrived from goa to shimla

Shimla Hrtc BS-6 Buses:

HRTC BS-6 BUSES:एचआरटीसी की नई बसें बीएस-6 शिमला पहुंच गई है और परिवहन विभाग से पासिंग के बाद इन बसों को लोकल रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों को पहले गोवा से चंडीगढ़ लाया गया और फिर चंडीगढ़ से नालागढ़ तक पहुंचाया गया। टाटा कंपनी की ये बसें गोवा मे ही तेयार की गई है और फिलहाल अभी शिमला शहर को 28 सीटर क्षमता वाली 4 बसें मिली हैं।

एचआरटीसी ने ये दावा किया है की ये नई बीएस-6 बसें पुरानी बसों से काफी ज्यादा आरामदायक और सुविधा वाली है। नई बसों में एलईडी रूट बोर्ड की सुविधा है, सीटों के बीच लेग स्पेस अधिक है। बस के भीतर सामान रखने के लिए बड़े कैरियर हैं।

ये भी माना जा रहा है की ये नई बसें कम ईंधन मे ज्यादा माइलेज भी देगी। शिमला के आईजीएमसी न्यू ओपीडी के लिए इन बसों का संचालन प्रस्तावित है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने गोवा जाकर इन बसों की टेस्ट ड्राइव ली थी। शिमला शहर को अभी स्मार्ट सिटी मिशन के अंदर 20 ई-बसें भी मिलनी हैं। 

​​​​​​पोसिंग के बाद से लोकल रूट पर चलाई जाएगी ये नई बसें।

शिमला लोकल डिपो को चार 28 सीटर बीएस-6 बसें मिल गई हैं। पोसिंग के बाद इन बसों का शहर में संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अब देखना यह बाकी है की ये एचआरटीसी की नई बसें पुरानी बसों के मुकाबले मे ज्यादा अच्छी और सुरक्षित हैं या नहीं।