पंजाब: CM चन्नी फिर दिल्ली, आ रही है ऐसी बड़ी खबर
पंजाब: CM चन्नी फिर दिल्ली
Punjab CM News : जहां पंजाब के सीएम पद से हटे कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज है तो वहीं चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बन जाने के बाद अब पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जोरों की चर्चा हो रही है| कहा जा रहा है कि चन्नी के सीएम बनने के बाद अब पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा यानि पंजाब मंत्रिमंडल में नए मंत्री शामिल होंगे| चर्चा तो इस बात की भी है कि मौजूदा मंत्रियों में फेरबदल किया जा सकता है| वहीं, जब ऐसी बात आती है कि तो कैप्टन के करीबियों(मंत्रियों) पर फेरबदल की तलवार ज्यादा लटकती नजर आती है| बरहाल, ANI के हवाले से खबर आई है कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी फिर दिल्ली जा रहे हैं और वह मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।