खरड़ में नौकरी रैगुलर करवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े टीचर

खरड़ में नौकरी रैगुलर करवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े टीचर

हरियाणा लोक सेवा आयोग में  चेयरमैन आलोक वर्मा को सबसे कम वेतन

खरड़ में नौकरी रैगुलर करवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े टीचर

मोहाली। मुख्यमंत्री के शहर खरड़ में  बुधवार सुबह कच्चे अध्यापक अपनी सेवाओं को रैगूलर करने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इसमें महिला टीचर भी शामिल थी। उन्होंने इस दौरान वीडियो मैसेज बनाकर शेयर किए। पुलिस प्रशासन को पता लगते ही मौके पर बड़ी सं या में पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए और गली में बैरीकेटस लगा दिये गये। मोबाइल टावर पर चढऩे वाले अध्यापकों में निशांत कुमार कपूरथला, बलविंदर सिंह गुरदासपुर, हरप्रीत कौर जालंधर, रंजना होशियारपुर आदि है। हालांकि टीचरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, वह नीचे नहीं उतरेंगे।
जानकारी के मुताबिक अध्यापक जिस मोबाइल टावर पर चढ़ हैं, वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीं की निजी रिहायश से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है। कच्चे अध्यापक यूनियन के मीडिया को-आर्डीनेटर जुझार सिंह संगरूर ने बताया कि वह पिछले 18-18 सालों से छह-छह हजार रूपये में काम कर रहे हैं और पिछले लंबे समय से मोहाली में धरने पर बैठे हुये है। अध्यापकों का आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर पढ़ाई की है, लेकिन अब उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। हालात यह है कि घर का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। पीएचडी तक पढ़ी टीचर लोगों के घरों में या दुकानों का काम करने को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि मु यमंत्री तक अपनी मांगों की आवाज पहुंचाने के लिये अध्यापक टावर पर चढ़े हैं।