तेजस्‍वी ने कही बड़ी बात, नहीं झेल पाएगा तेजप्रताप के और नखरे

28-4-650x330

तेजस्‍वी ने कही बड़ी बात

पटना। राजद नेतृत्व अब तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) के और नखरे नहीं झेल पाएगा। उन्हें संकेतों में बताया जा रहा है कि रवैया बदलें या बाहर का रास्ता देखें। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि तेज प्रताप बड़े भाई हैं। सम्मान करते हैं, लेकिन दल में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। खबर है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी उनके साथ नरमी नहीं दिखा रहे हैं।

पहले से क्षुब्ध चल रहे विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उनके प्रति नाराजगी दिखाई। बातचीत पूरी किए बगैर वे बाहर निकल गए। इस दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के बीच शनिवार को मुलाकात तय है। तेजस्वी और संजय यादव दिल्ली निकल गए हैं। तेजप्रताप ने तेजस्वी की बेरुखी की जिम्मेदारी उनके सलाहकार संजय यादव पर थोप दी है। उधर तेजप्रताप की उस धमकी को नजरअंदाज कर दिया गया कि वह पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं जाएंगे।

वह तेजस्वी को लेकर बाहर निकल गए। संजय यादव मुझे रोकने वाला कौन होता है। वह हम भाइयों के बीच आ रहा है। वह हम दोनों को लड़वा रहा है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेजप्रताप अपने भाई से भी उलझने के मूड में ही गए थे। वे जगदानंद सहित पार्टी के कई नेताओं के प्रति गलत शब्द बोल रहे थे। इतने गुस्से में थे कि अगर तेजस्वी को संजय बाहर नहीं निकाल ले जाते तो अप्रिय स्थिति पैदा हो सकती थी। वैसे, तेजस्वी ने बाद में बताया कि तेज प्रताप जिस समय आए, हम विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में जा रहे थे। इसमें शामिल होना मेरे लिए ज्यादा जरूरी था।