अब डिप्टी मेयर ने संभाला मोर्चा, आजाद ग्रुप बोला जुबानी हमला
अब डिप्टी मेयर ने संभाला मोर्चा
डिप्टी मेयर। नगर निगम द्वारा पशु मालिकों को लीज पर जमीन देने के मामले के प्रस्ताव पर शहर की राजनीति गर्मा गई है। सोमवार को डिप्टी मेयर व कांग्रेसी नेता कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि आजाद ग्रुप इलाके के लोगों को गुमराह कर रहा है। जिस जमीन प्रस्ताव तैयार किया गया है वह गमाडा ने नगर निगम को लीज पर नहीं दी है, बल्कि अलाट की हुई है। ऐसे में जानबूझकर ऐसी कोशिशे की जा रही है। उन्होंने कहा कि असल में विरोधी पक्ष को नगर निगम चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, विरोधी पक्ष को यह भी चीज पता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। इसी बौखलाहट से विरोधी पक्ष बे बुनियाद व गलत सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष नगर निगम का विरोधी पक्ष नहीं है बल्कि शहर का भी विरोधी पक्ष बन गया है। उन्होंने आखिर में कहा है कि मोहाली के सूझवान लोग इन्हें कभी भी माफ नहीं करेंगे।। जिक्रयोग है सेक्टर-74-91 डपिंग प्वाइंट के पास 3.54 एकड़ साइट में डेयरी शेड बनाया जाएगा। जहां पशु पालकों को पशुओं की संख्या के हिसाब से जगह लीज पर दी जाएगी। साथ ही हर महीने चार्जेस वसूले जाएंगे। यहां पर एक हजार से अधिक पशु रखने की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंधी प्रस्ताव नगर निगम ने तैयार किया है। मंगलवार को होने वाली हाउस की मीटिंग में इस संंबंधी प्रस्ताव लाया जा रहा है।