By: Rochita
october 17, 2024
साफ मोज़े पहनें हर रोज़ साफ और सूखे मोज़े पहनें। पसीने में भीगे मोज़े बदबू का कारण बनते हैं। कपास या बांस के बने मोज़े चुनें, जो त्वचा को सांस लेने का मौका देते हैं।
पैरों को अच्छी तरह धोएं रोज़ाना पैरों को एंटीबैक्टीरियल साबुन से धोएं, खासकर उंगलियों के बीच की जगह। यह बैक्टीरिया और फंगस को कम करता है जो बदबू पैदा करते हैं।
पैरों को सूखा रखें पैरों की नमी बदबू का मुख्य कारण होती है। नहाने के बाद पैरों को अच्छी तरह सूखाएं और टैल्कम पाउडर या फुट पाउडर का इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल मोज़ों के अंदर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें, यह पसीना और बदबू को अवशोषित करेगा।
नीम के पत्ते या टी-बैग्स मोज़ों को धोने से पहले उसमें कुछ नीम के पत्ते या इस्तेमाल किए हुए टी-बैग्स डाल दें। ये प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल होते हैं और बदबू को दूर रखते हैं।
मोज़ों को धूप में सुखाएं मोज़ों को धूप में सुखाने से उनमें मौजूद बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाते हैं, जिससे बदबू नहीं आती।
इन घरेलु नुस्खों को आज़माने पर कभी भी पैरो से मोज़ो की बदबू नहीं आएगी स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करने न भूले